🌼 केंद्र सरकार…
#9YearsOfSeva
#Modi@9
#MaanKiBaat

img 20230829 wa0014

🌼”पीएम_मोदीजी ने आज, 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित 51,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया”
🌼”आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प ले
अभी तो सूरज उगा है।…
चंद्रयान-3 की सफलता पर #प्रधानमंत्री_मोदीजी ने पढ़ी कविता”
🌼”भारत का मिशन चंद्रयान, नारी शक्ति का भी जीवंत उदाहरण है,इस पूरे मिशन में अनेकों Women Scientists और Engineers सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं”- #पीएम_मोदीजी
🌼”सितम्बर में होने जा रही G-20 Summit के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है,G-20 Summit के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी”- #पीएम_मोदीजी
🌼”कुछ ही दिनों पहले चीन में world University Games हुए थे,इन खेलों में इस बार भारत की Best Ever Performance रही है, हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 Gold Medal थे”- #पीएम_मोदीजी
🌼”इस बार 15 अगस्त के दौरान देश ने ‘सबका प्रयास’ का सामर्थ्य देखा,सभी देशवासियों के प्रयास ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को वास्तव में ‘हर मन तिरंगा अभियान’ बना दिया”- #पीएम_मोदीजी
🌼”अविश्वास के इस माहौल में पूरी संवेदनशीलता और विनम्रता के साथ ”विश्वास का झंडा” लेकर जो देश आपके सामने खड़ा है, वह है भारत”- #पीएम_मोदीजी
🌼”9 साल पहले आज के ही दिन #प्रधानमंत्री_जन_धन_योजना लॉन्च की गई थी,इस योजना ने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है”- #पीएम_मोदीजी
🌼”मोदीजी ने कहा – संस्कृत को लेकर गर्व का भाव बढा है, इस बात की बडी खुशी है की लोगों के मन में संस्कृत को लेकर जागरूकता बढी है और इसके प्रति गौरव का भाव भी बडा है,मोदीजी ने आने वाले विश्व संस्कृत दिवस पर लोगों को बधाई भी दि है”
🌼”29अगस्त को तेलुगु भाषा दिवस के रूप में मनाया जाएगा”
– #पीएम_मोदीजी
🌼”ईवाई- पार्थेनॉन की पार्टनर #अवंतिका_तोमर का कहना है कि भारत की शिक्षा पर विश्वास है और 2047 में भारत की उच्च शिक्षा वर्ल्ड क्लास स्टॅंडर्ड के साथ न्यायसंगत, समावेशी और सुलभ होनी चाहिए”
🌼”9 साल में 47 साल के बराबर आगे बढा भारत…
पिछले कई वर्षों में भारत के डिजिटल ट्रान्सफॉर्मेशन ने बहुत बडा बदलाव लाया है और आर्थिक विकास का एक नया मॉडल तैयार किया है”- #नंदन_नीलेकणी, आधार के संस्थापक

28 AUGUST 2023

#Modi@9
#प्रधानमंत्री_मोदीजी का मूलमंत्र – “सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और
सबका प्रयास… से होगा देश का विकास!
“नीयत साफ, सोच ईमानदार
काम शानदार, बात दमदार”
#तेज_रफ्तार…
#मोदी_सरकार!
#NarendraModi ji

💗🇮🇳”हमें वो भारत बनाना है…
जो पूज्य बाबू के सपनों का था,
जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सपना था,
जो हमारे वीर शहीदों का था,
जो हमारी वीरांगनाओं का था”
– #पीएम_मोदीजी

💗🇮🇳”हमें इन तीन बुराइयों से लड़ना होगा…
• भ्रष्टाचार के खिलाफ,
• परिवारवाद के खिलाफ,
• तुष्टिकरण के खिलाफ…”
– #पीएम_मोदीजी
– (15 AUGUST 2023)

💗🇮🇳”#प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी जी ने कहा कि भारत में दुनिया के विश्वास के पीछे कई कारण हैं और इनमें…
1.केंद्र में एक निर्णायक सरकार का होना
2. इसके द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास में अद्वितीय निवेश करना,
3. जनसांख्यिकीय लाभांश प्राप्त करने के लिए निवेश करना,
4. युवाओं को कुशल बनाना,
5. ‘जीवन जीने की सुगमता’ और ‘व्यवसाय की सुगमता’ के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता शामिल है…”

💗🇮🇳”भाजपा के विजय अभियान का रहस्य छिपा है ‘#त्रिवेणी’ में…
इसकी पहली शक्ति है- *भाजपा सरकारों के कार्य*
दूसरी शक्ति है- *भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति*
तीसरी शक्ति है- *भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव*
– #पीएम_मोदीजी

💗🇮🇳”भारत को आकार देने वाले रुझानों के आधार पर बजट में पांच Transformative Strategies पर ध्यान दिया गया…
पांच प्रमुख ट्रेंड …
1.शहरीकरण,2.इन्फ्रास्ट्रक्चर, 3.डिजिटलीकरण,4.ग्रीन ग्रोथ, 5.महिलाओं के नेतृत्व में विकास”

💗🇮🇳आदरणीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के ‘अमृत काल’ में ‘पंच प्रण’ का आह्वान किया…
अमृतकाल के पंच प्रण…
1. विकसित भारत का लक्ष्य
2.गुलामी के हर अंश से मुक्ति
3. अपनी विरासत पर गर्व
4. एकता और एकजुटता
5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना
-(15 AUGUST 2022)
💗🇮🇳💗

💗🇮🇳 “वैश्विक मंदी के बीच भारत की चमक बनाये रखने में मदत करने वाले पाच कारक…
1.भारत का कम विदेशी कर्ज
2.वित्तीय बचत में बदलाव
3.कम कॉरपोरेट कर्ज
4.डीबीटी की सफलता और
5.सरकार का कैपैक्स पर जोर”

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!