*पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही है , साथ ही नई संसद भवन पर देशभर में चर्चा चल रही है, नयी संसद भवन मोदी के कार्यकाल में बनी।*
*मोदी जी ने अनेकों कार्य पिछले ९ वर्षों में किए।*
*१–दलित *व्यक्ति यदि भारत का राष्ट्रपति बना तो मोदी के राज में !!*
*२–आदिवासी महिला यदि भारत की राष्ट्रपति बनी तो मोदी के राज में।*
*३–धारा ३७० हटी तो मोदी के राज में।*
*४–शौचालय बने तो मोदी के राज में।*
*५–रेलवे लाइन का सर्वाधिक विद्युतीकरण हुआ तो मोदी के राज में।*
*६–वन रैंक वन पेंशन लागू हुई तो मोदी के राज में।*
*७–वंदे भारत ट्रेनें चली तो मोदी के राज में।*
*८–जगह -जगह बड़े बड़े तिरंगे आज हर नगर में लहरा रहें हैं तो मोदी के राज में।*
*९–आयुष्मान भारत योजना चलाई गयी तो मोदी के राज में।*
*१०–सर्वाधिक सड़कों का चौड़ीकरण हुआ तो मोदी के राज में।*
*११–सर्वाधिक फ्लाईओवर ब्रिज बने तो मोदी के राज में।*
*१२–काशी विश्वनाथ कोरिडोर और महाकाल कोरीडोर बना तो मोदी के राज में।*
*१३–फ्री वैक्सीन कोरोना संकट के समय लगी तो मोदी के राज में।*
*१४–फ्री अनाज वितरण कोरोना काल में गरीबों को हुआ तो मोदी राज में।*
*१५–१८ एम्स बने तो मोदी के कार्यकाल में।*
*१६–नदियों के ऊपर सर्वाधिक ब्रिज बने तो मोदी के राज में।*
*१७–सर्वाधिक पैट्रोल पंप देश में खुले तो मोदी के राज में।*
*१८–तीन तलाक़ पर बैन हुआ तो मोदी के कार्यकाल में।*
*१९–अन्तरिक्ष में एक साथ अनेक सटेलाईट भेजे गये मोदी के राज में।*
*२०–मोबाईल मन्यूफैक्चरिंग हब भारत बना मोदी के कार्यकाल में।*
*२१–रेलवे लाइनों का सर्वाधिक दोहरीकरण हुआ मोदी के कार्यकाल में।*
*२२–आयुष्मान कार्ड योजना से लाखों गरीबों को लाभ मिला मोदी के कार्यकाल में।*
*२३–गंगा नदी के किनारे सर्वाधिक घाट बने मोदी के कार्यकाल में।*
*२४–श्मशान घाटों का नवीनीकरण हुआ मोदी के कार्यकाल में।*
*२५–राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है मोदी के कार्यकाल में।*
*२६–ओनलाइन यूपीआई पेमेंट और गूगल पे तथा पे टी एम हो रहा है मोदी के कार्यकाल में।*
*२७–जी एस टी लागू हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*२८– दो बार नोटबंदी करके भ्रष्टाचार पर प्रहार हुआ मोदी के कार्यकाल में।*
*२९–सर्जिकल स्ट्राइक दो बार पाकिस्तान में हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*३०–गंगा नदी पर वाराणसी से हल्दिया तक जहाज चला मोदी के कार्यकाल में।*
*३१– मैट्रो लाईन का सर्वाधिक विस्तार हुआ मोदी के कार्यकाल में।*
*३२– किसान निधी योजना प्रारंभ हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*३३– सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज खुले मोदी के कार्यकाल में।*
*३४–सर्वाधिक सड़कें बिछी मोदी के कार्यकाल में।*
*३५– उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर गरीब परिवारों को वितरण हुआ मोदी के कार्यकाल में।*
*३६– राशनकार्ड डिजिटल किया गया मोदी के कार्यकाल में।*
*३७– सर्वाधिक बैंक खाते जन धन योजना के तहत खुले मोदी के राज में।*
*३८– अग्निपथ जैसी दूरगामी योजना आई मोदी के कार्यकाल में।*
*३९– ७ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां केंद्र सरकार के अन्तर्गत युवाओं को मिली मोदी के कार्यकाल में।*
*४०–भ्रष्टाचारियों के ऊपर सर्वाधिक छापे पड़े मोदी के कार्यकाल में।*
*४१– पी एफ आई पर बैन लगा मोदी के कार्यकाल में।*
*४२– तीनों सेनाओं को पहला चीफ स्टाफ मिला मोदी के कार्यकाल में।*
*४३– स्टैच्यू आफ यूनिटी विश्व की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमा लगी मोदी के कार्यकाल में।*
*४४– अंडमान निकोबार द्वीप के नाम बदल कर वहां भी विशाल तिरंगा फैलाया गया मोदी के राज में।*
*४५– नयी शिक्षा नीति आई मोदी के कार्यकाल में।*
*४६– बार्डर पर आधुनिक फैंसिग की गयी मोदी के राज में।*
*४७– मौसम की सटीक जानकारी देने वाली टैक्नोलॉजी आई मोदी के राज में।*
*४८– कृर्षि बीमा की शुरुआत हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*४९– रंग — बिरंगे नोटों की छपाई हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*५०– उत्तराखंड चार धाम यात्रा को सुगम बनाया गया मोदी के राज में।*
*५१– ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेलवे लाईन का काम शुरू हुआ और ६०% काम पूरा हो चुका है मोदी के कार्यकाल में।*
*५२– दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली गोरखपुर एक्सप्रेस वे बना मोदी के कार्यकाल में।*
*५३–भारत में सर्वाधिक तेल रिफाइनरियां और तेल के स्टोर बने मोदी के कार्यकाल में।*
*५४– आटोमोबाइल निर्माण क्षेत्र में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बना मोदी के कार्यकाल में।*
*५५–विदेश नीति सुदृढ हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*५६– सिनेमा हाल में राष्ट्रगान गाने की परम्परा प्रारंभ हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*५७– जल जीवन मिशन के तहत हर गांव के घर तक स्वच्छ जल पहुंच रहा है, मोदी के कार्यकाल में।*
*५८– काश्मीर में पत्थर बाज ईद का चांद हो चुके हैं , मोदी के कार्यकाल में।*
*५९– घर घर बिजली कनेक्शन पहुंचाकर २२ घंटे बिजली सुनिश्चित हुई मोदी के कार्यकाल में।*
*६०– भारतीय सेना को आधुनिक हथियारों से सु सज्जित किया गया मोदी के कार्यकाल में।*
*६१– सस्ती दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र हर शहर में खुले मोदी के कार्यकाल में।*
*६२– ओलंपिक में पहली बार सर्वाधिक मेडल भारत के खिलाड़ी ला रहें हैं मोदी के कार्यकाल में।*
*६३– सोलर ऊर्जा उत्पादन में भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश बना मोदी के कार्यकाल में।*
*६४–सर्वाधिक देशों की यात्राएं करके सभी देशों से संबंध अच्छे हुए तो मोदी के कार्यकाल में।*
*६५– केदारनाथ का पुनः निर्माण*
*सम्पन्न हुआ मोदी के कार्यकाल में।*
*६६–रेलवे बजट समाप्त किया गया मोदी के कार्यकाल में ।*
*६७– एक भी पी एस यू बंद नहीं हुआ मोदी के कार्यकाल में और सभी पी एस यू और रेलवे भी मुनाफे में आने लगे मोदी के कार्यकाल में।*
*६८– तेजस निर्माण और‌ असाल्ट निर्माण हो रहा है भारत में।*
*६९– दो करोड़ घर मोदी के राज में गरीबों के लिए बनें।*
*७०– ५०,००० अमृत सरोवर तालाब मोदी के कार्यकाल में बनें।*
*७१– टोपी धारी अब जनेऊधारी बन रहें हैं मोदी के कार्यकाल में।*
*७२– सांप और नेवले की तरह आपस में लड़ने वाले नेता जिन्होंने देश को जातियों में बांट रखा है वे सभी एकजुट हो रहें हैं मोदी के कार्यकाल में !!!!!!!!!!!!!*
*२०२४ में ——*
*ध्यान दें ——-*
*२०२४ में ४०० सीटों के साथ नरेंद्र मोदी को सभी देशवासी समर्थन दें* ———————–
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!