अफगानिस्तान में बदले हालात को लेकर भारत सतर्क, अटारी बॉर्डर पर लगा रेडिएशन डिटेक्शन उपकरण..*

🟠 *मोदी सरकार पेट्रोल डीजल गैस इत्यादि पर हमारे टैक्स के पैसों से भारत को सुरक्षित करने में लगी है! ताकि कोई भी आतंकी भारत की धरती पर आतंक न फैला सके। हम और हमारी सेना के जवान सुरक्षित रहें!*

🟠 *पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जारी स्थिति के बीच, भारत ने अटारी सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर अपना पहला विकिरण जांच उपकरण (आरडीई) स्थापित किया है।*

🟠 *इस डिवाइस को “फुल-बॉडी ट्रक स्कैनर” कहा जाता है। यह मूल रूप से हथियारों, गोला-बारूद या अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी का पता लगाने के लिए ट्रक की एक्स-रे मशीन है। यह किसी भी रेडियोधर्मी सामग्री की तस्करी को भी पकड़ने में सक्षम है।*

*जय हिन्द 🇮🇳🚩*

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!