प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, दुनिया के टॉप लीडर्स को छोड़ा पीछे, 6वें स्थान पर बाइडेन*

*अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री मोदी की बादशाहत बरकरार हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है।*

*ये हैं विश्‍व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग*
【1】नरेंद्र मोदी : 70 फीसद
【2】लोपे ओब्रैडर : 66 फीसद
【3】मारियो द्राघी : 58 फीसद
【4】एंजेला मार्केल : 54 फीसद
【5】स्काट मारिसन : 47 फीसद
【6】जो बाइडेन : 44 फीसद
【7】जस्टिन ट्रूडो : 43 फीसद
【8】फुमियो किशिदा : 42 फीसद
【9】मून जे-इन : 41 फीसद
【10】बोरिस जानसन : 40 फीसद
【11】पेड्रो सांचेज : 37 फीसद
【12】इमैनुएल मैक्रों : 36 फीसद
【13】 जेर बोल्सोनैरो : 35 फीसद

*अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मार्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष नेताओं के लिए अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक किया है। इंटेलिजेंस फर्म के अनुसार, इसकी रेटिंग प्रत्येक देश में व्यस्क निवासियों के सात दिवसीय बदलते औसत पर आधारित होती है।*

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!