🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

पोस्ट मार्टम
*18 अगस्त रात्री करीब 8 बजे*
तालिबान के एक बड़े कमांडर अबु ब्रदर के पास भारत से एक फोन आता है
दूसरी ओर *भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल थे*
तालिबान के गुंडे ने दुभाषिया की मदद से अजित डोभाल से बोला ‘ बोल क्या चाहिए तुझे’
तो अजित डोभाल ने उनसे कहा कि पहले तो तुम सभ्यता और शालीनता से और ढंग से बात करना सीख और उसके बाद उन्होंने फोन काट दिया
तब उस तालिबानी गुंडे ने तालिबान के अन्य कमांडर शेर मोहम्मद अब्बास से बात की, जो अलबता थोड़ा शालीन है और जिसने देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकाडमी से सैन्य शिक्षा प्राप्त की हुई है और अन्य तालिबानी जाहिलो से थोड़ा पढ़ा लिखा इंसान है और उसे थोड़ी बहुत अजित डोभाल के बारे में जानकारी भी है
रात्री को 10 बजे शेर मोहम्मद अब्बास ने अजित डोभाल सर को फोन किया और पहले तो अपना परिचय दिया और फिर अपने साथी के व्यवहार के लिए क्षमा मांगी
तब अजित डोभाल ने उनसे एकदम भावहीन लेकिन कठोर शब्दों में उनसे कहा कि अफगानिस्तान में एक भी भारतीय को खरोच भी नहीं आनी चाहिए और उनको भारत में भेजने के लिए तालिबान की और से कोई भी अड़चन नहीं आनी चाहिए, वर्ना भारत अपने नागरिको की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए प्रतिबद्ध है
अजित डोभाल की गंभीर और ठहरी हुई आवाज से शेर अब्बास सहम गया और शायद उसने अजित डोभाल के बारे में काफी जानकारी भी जुटा ली हो
कुछ भी हो
उसके बाद भारतीय लोगों को भारत लाने के लिए भारतीय वायुसेना के जहाज काबुल जा रहे हैं और बिना किसी खास दिक्कत से उन्हें वापिस भारत लाया जा रहा है
ऐसा माना जा रहा है कि कल या परसों तक सभी भारतीय सुरक्षित रूप से भारत आ जाएंगे
आधुनिक इतिहास में ऐसा संभवतः पहली बार होगा कि किसी अशांत क्षेत्रः से इतनी आसानी से भारतीयों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित हुई है
इसके पहले भी सीरिया और कोरोना के समय जहाँ जहाँ भी भारतीय लोग फंसे हुए थे, वंहा से भारतीय एयरफोर्स ने उन्हें सुरक्षित भारत में लाया गया है
देश में भारतीय लोगों की जान की इतनी परवाह कम से कम मैंने तो अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखी
जब देश की सुरक्षा का दायित्व अजित डोभाल जैसे जेम्स बॉन्ड के पास हो तो उस देश की ओर किसी दुश्मन देश की आंख उठा कर देखने की भी हिम्मत नहीं होती है
और हाँ, देश की सभी संपत्तियों को मोदी ने अडानी अम्बानी को बेच दिया है, लाल किले को भी बेच दिया है और पेट्रोल 120 रुपये लीटर हो गया है, जिसमें से 40 रुपये लीटर राज्य सरकारे रखती है
यह सब मुझे पता है
इसके अलावा कोई और जानकारी हो तो कृपया मुझे सूचित करे
धन्यवाद
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!