आज का हिन्दू पंचांग दिनांक – 01 जनवरी 2024
दिन – सोमवार
*⛅विक्रम संवत् – 2080*
*⛅अयन – उत्तरायण*
*⛅ऋतु – शिशिर*
*⛅मास – पौष*
*⛅पक्ष – कृष्ण*
*⛅तिथि – पंचमी दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*⛅नक्षत्र – मघा सुबह 08:36 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
*⛅योग – आयुष्मान 02 जनवरी प्रातः 04:36 तक*
*⛅राहु काल – सुबह 08:41 से 10:02 तक*
*⛅सूर्योदय – 07:21*
*⛅सूर्यास्त – 06:05*
*⛅दिशा शूल – पूर्व*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:34 से 06:28 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:17 से 01:10 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹इन पुण्यदायी तिथियों व योगों का अवश्य उठायें लाभ🔹*

*👉 ७ जनवरी : सफला एकादशी*

*👉 ९ जनवरी : भौमप्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

*(‘मृत्युञ्जय महादेव प्राहि मां शरणागतम् । जन्ममृत्युजराज्याधिपीडितं कर्मबन्धनैः ।।’*
*इस मंत्र से भौमप्रदोष व्रत के दिन संध्या सद्गुरुदेव का के समय भगवान शिव या सद्गुरुदेव का पूजन करने तथा स्वयं भी पुरुषार्थ करने से कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलती है ।)*

*👉 ११ जनवरी : दर्श अमावस्या, पौष अमावस्या, पावागढ़ यात्रा*

*👉 १२ जनवरी : चन्द्र-दर्शन (शाम ६-०० से ६-५४ तक), स्वामी विवेकानंद जयंती (दि.अ.), राष्ट्रीय युवा दिवस*

*👉 १३ जनवरी : पंचक (आरम्भ : रात्रि ११-३५)*

*👉 १४ जनवरी :विनायक चतुर्थी, लोहड़ी पर्व (पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर), पंचक, व्यतीपात योग [सुबह ६-२३ से रात्रि २-४० (१५ जनवरी २-४० AM) तक)], चतुर्थी क्षय तिथि*

*👉 १५ जनवरी : मकर संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से सूर्यास्त तक) (मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने से १०,००० गोदान करने का फल मिलता है ।)*

*👉 १७ जनवरी : गुरु गोविंदसिंहजी जयंती (ति.अ.), पंचक*

*👉 १८ जनवरी : पंचक (समाप्त : प्रातः ३-३३)*

*👉 २० जनवरी : साम्ब दशमी (ओड़िशा)*

*👉 २१ जनवरी : पुत्रदा एकादशी (पुत्र की इच्छा से पुत्रदा एकादशी का व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है ।), तैलंग स्वामी जयंती*

*👉 २३ जनवरी : भौम प्रदोष व्रत, चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि ८-३९ से २४ जनवरी सुबह ६-२६ तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी), नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयन्ती (दि. अ. )*

*👉 २५ जनवरी : माघ स्नान आरम्भ (माघ मास में जप, होम, दान – ये तीन पुण्यकर्म विशेष हैं । – पद्म पुराण), गुरुपुष्यामृत योग (सुबह ८-१६ से २६ जनवरी सूर्योदय तक)*

*👉 २६ जनवरी : गणतंत्र दिवस*

*👉 २८ जनवरी : लाला लाजपतराय जयंती*

*👉 २९ जनवरी : संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय : रात्रि ९-१९), चतुर्थी वृद्धि तिथि*

*👉 ३० जनवरी : मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से सुबह ८-५४ तक) (मंगलवारी चतुर्थी सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी है । इसमें ध्यान, जप, मौन आदि का अक्षय प्रभाव होता है ।)*

*🔹 सोमवार विशेष 🔹*

*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*

*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*

*🔸सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।*

*🔸सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।*

*🌞🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩🌞*

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!