🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬

*कामिका एकादशी का महत्व एवं व्रत कथा!*

*सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी कहा जाता है. सभी एकादशियों में कामिका एकादशी का विशेष महत्व है. इसे पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के उपेन्द्र स्वरुप की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से पूर्वजन्म की बाधाएं दूर होती हैं और सभी कामनाओं की पूर्ति होती है.*

*हिंदू शास्त्रों में कामिका एकादशी को पापों से मुक्ति दिलाने वाली एकादशी कहा जाता है. कामिका एकादशी की पूजा से सभी देवता, गंधर्व और सूर्य की पूजा का फल मिल जाता है. कामिका एकादशी का व्रत करने से भगवान शिव और भगवान विष्णु का आशिर्वाद मिलता है. इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का अंत होता है*
🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬🍬
*(व्रत कथा)*
*एक गाँव में एक वीर क्षत्रिय रहता था। एक दिन किसी कारण वश उसकी ब्राह्मण से हाथापाई हो गई और ब्राह्मण की मृत्य हो गई। अपने हाथों मरे गये ब्राह्मण की क्रिया उस क्षत्रिय ने करनी चाही। परन्तु पंडितों ने उसे क्रिया में शामिल होने से मना कर दिया। ब्राह्मणों ने बताया कि तुम पर ब्रह्म-हत्या का दोष है। पहले प्रायश्चित कर इस पाप से मुक्त हो तब हम तुम्हारे घर भोजन करेंगे।*

*इस पर क्षत्रिय ने पूछा कि इस पाप से मुक्त होने के क्या उपाय है। तब ब्राह्मणों ने बताया कि श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को भक्तिभाव से भगवान श्रीधर का व्रत एवं पूजन कर ब्राह्मणों को भोजन कराके सदश्रिणा के साथ आशीर्वाद प्राप्त करने से इस पाप से मुक्ति मिलेगी। पंडितों के बताये हुए तरीके पर व्रत कराने वाली रात में भगवान श्रीधर ने क्षत्रिय को दर्शन देकर कहा कि तुम्हें ब्रह्म-हत्या के पाप से मुक्ति मिल गई है।*

*इस व्रत के करने से ब्रह्म-हत्या आदि के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और इहलोक में सुख भोगकर प्राणी अन्त में विष्णुलोक को जाते हैं। इस कामिका एकादशी के माहात्म्य के श्रवण व पठन से मनुष्य स्वर्गलोक को प्राप्त करते हैं। ॥ जय श्री हरि ॥*
🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷🎷
*(गोपी रसोई वृंदावन -धार्मिक प्रसारण)*
https://www.facebook.com/गोपी-रसोई-वृन्दावन-108855563833113/
*अपने फोन पर नित्य धार्मिक ,आध्यात्मिक व ज्ञानवर्धक पोस्ट प्राप्त करने के लिए इस नम्बर 8279893030 को अपने फोन में सेव करें*
*अपना नाम व निवास स्थान व्हाट्सएप करें*

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!