सांस और कुंडलनी.
सांस और कुंडलनी.
-इस समय संसार मे विज्ञान की क्रांति चरम पर है । वैज्ञानिक उन्नति का कारण विद्युत है । विद्युत का आधार दो तार है । एक नेगेटिव एक पॉज़िटिव । अगर यह दोनो तार न मिले तो कोई भी साधन काम नहीं करेगा ।
-सभी पेड़ पौधों के दो आधार है, जड़ और फल । जड़ न हो तो हमें फल नहीं मिलेंगे और अगर फल न हो तो जड़(बीज ) नहीं मिलेगा ।
-पृथ्वी के दो शक्ति केन्द्र है एक है उतरी ध्रुव और दूसरा है दक्षिणी ध्रुव ।
-पृथ्वी उतरी ध्रुव के द्वारा सूर्य से शक्ति ग्रहण करती है । सूर्य की यह शक्ति पृथ्वी को सब नियामतों से भरपूर करती हुई दक्षिणी ध्रुव से बाहर निकलती है ।
-धरती की उपजाऊँ शक्ति और चुम्बकीय शक्ति को सूर्य की किरणो से ताकत मिलती है जो वह उतरी ध्रुव से प्राप्त करती है ।
-दक्षिणी ध्रुव से सूर्य की उर्जा धरती को भरपूर करने के बाद बाहर निकलती है । जब यहाँ से उर्जा बाहर निकलती है तो वह प्यार से भरपूर होती है । कहते है दक्षिणी ध्रुव पर 50-60 किलोमीटर ऐसा इलाका है वहां कोई भी आ जाये सभी प्यार करने लगते है । सांप और चूहा, बिल्ली और कुत्ते, शेर और बकरी भी एक दूसरे से प्यार करने लगते है ।
-धरती से हमें जो कुछ मिल रहा है वह सब उतरी और दक्षिणी ध्रुवो के कारण है ।
-ऐसे ही मनुष्य शरीर मे दो मुख्य ध्रुव व केन्द्र है जो दिव्य शक्तियों से भरपूर है ।
-एक केन्द्र रीढ़ की हड्डी के ऊपर से नीचे की ओर आखिरी मनके मे है । जिसे मूल आधार कहते है ।
-दूसरा शक्ति केन्द्र मनुष्य के सिर में पतालू में है । यह वह स्थान है जो बच्चे के जन्म के समय सिर मे नाजुक जगह होती है । इसे सहस्त्रार कहते हैं ।
-इन दोनो केन्द्रों का संचालन आत्मा से होता है जो कि भृकुटी मे बिंदू रुप मे रहती है ।
-मूल आधार का केन्द्र संसार से जुड़ा हुआ है तथा दूसरा सहस्त्रार केन्द्र भगवान से जुड़ा हुआ है ।
-इसके इलावा और भी पाँच शक्ति केन्द्र है ।
-यॆ सारे शक्ति केन्द्र रीढ़ की हड्डी मे भिन्न भिन्न मनकों मे निवास करते है ।
-ईमानदार लोग अड़ियल होते हैं ।
-अच्छे और विल्लिंग वर्कर प्रायः अड़ियल होते हैं ।
-अच्छे विज्ञानिक, श्रेष्ट ऑफीसर और उच्च कोटि के योगी भी कई बार रूखे होते हैं । उनका व्यवहार अच्छा नहीं होता ।
-जीवन को नई दिशा देने वाली – आन्तरिक बल ( भाग -1 ), आंतरिक बल ( भाग -2 ), और ‘उड़ती कला के टिप’ पुस्तकें लेने के लिए संपर्क करें ! आप अपना नाम, पूरा पोस्टल पता , पिन नम्बर और फोन नम्बर मेरे व्हाटसअप नम्बर 9896348516 पर लिख कर भेजें ! लागत मूल्य पर डाक से पुस्तक/पुस्तकें भेज दूंगा ! अगर आप को आर्थिक चैलेंज है तो आप को निशुल्क भेज दूंगा ! आप को नया मार्ग मिलेगा !
-ये पुस्तकेँ Flipkart पर भी उपलब्ध है !
-आन्तरिक बल ( भाग -3 ) विश्व परिवर्तन – पुस्तक छप कर तैयार हो गई है ! यह पुस्तक लेने के लिए भी संपर्क करें
Milakh Raj Sandha, Hisar, Haryana, 9896348516