बुधवार 26.01.2022
माघ कृष्ण पक्ष 9
विक्रम सम्वत् 2078
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2548

*गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
*आज गणतन्त्र दिवस, जम्मू कश्मीर राज्य स्थापना दिवस और अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस हैं।*

*सुविचार:*

*पुष्प की अभिलाषा*
*माखनलाल चतुर्वेदी*

चाह नहीं मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ,
चाह नहीं प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ,
चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर, हे हरि, डाला जाऊँ
चाह नहीं, देवों के सिर पर,
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ!
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जावें वीर अनेक।

*हमेशा यह सोचने के बजाए कि आपके पास क्या नहीं है, यह सोचेंं कि आपके पास क्या है जो औरों के पास नहीं है.*

*इतिहास में आज:*

1950 : लगभग 100 साल के ब्रितानी शासन के बाद भारत का संविधान पारित हुआ और इस देश में लोकतंत्र की स्थापना हुई, अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रूप में अपनाया गया और सी. राजगोपालाचारी ने गवर्नर जनरल का पद छोड़ा और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

By नमोन्यूजनेशन

देश सेवा हिच ईश्वर सेवा

error: Content is protected !!