मोदी जि को समजना:- विनोदकुमार महाजन
*मोदीजी को प्रधानमंत्री के रूप मे पिछले सात साल से देख रहा हूं…वैसे तो मोदी को समझना लगभग नामुमकिन है…*
*देश ही नही दुनिया के बड़े से बड़े धुरंधर भी महादेव के समर्पित भक्त मोदी को समझने मे मुंह की खा चुके है…*
*तो मेरी क्या बिसात है….*
*लेकिन मैने कुंडलनी जाग्रत कर चुके मोदी के व्यक्तित्व की पांच विशेषताओं को समझ कर आपको बताने का छोटा सा प्रयास किया है…!!*
*पहला… मोदी के अंदर का वो असीम और अथाह धैर्य है,जो उनको पराजित करने की कोशिश करने वालों को निरंतर परास्त करता रहा है… विरोधी उन्हे गाली देकर, आरोप लगा कर, झूठे तथ्यों के आधार पर लगातार उकसाते रहे, लेकिन वो बिना डिगे, बिना उत्तर दिये… बस अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे…*
*चरैवति चरैवति के सिद्धांत पर चलते हुये मोदी आज न केवल देश को विकास, शक्ति और प्रगति के मार्ग पर लेकर चल रहे है वरन् वैश्विक लीडर के रूप मे खुद को स्थापित कर चुके हैं…*
*आज पूरी दुनिया की राजनीति और कूटनीति मोदी के सम्मोहन के प्रभाव मे है…!*
*दूसरा…. उनका शानदार टाइम मैनेजमेंट, जिससे पिछले सात साल मे देशी विदेशी विरोधी निरंतर परास्त होते चले आ रहे हैं…*
*कब किसको क्या कहना है, किसको क्या दिखाना है, किसको क्या बताना है, यह मैनेजमेंट मोदी से बेहतर कोई नही जानता है*
*जैसे आज मोदी अमेरिका मे हैं, बाइडन से लेकर आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जापान के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के साथ “क्वाड” को अटैंड करके UN को अगले दिनो मे संबोधित करने वालें है*
*ठीक इसी समय भारत अग्नि मिसाइल का एडवांस वर्जन लांच कर रहा है।*
*यही वो अग्नि सिरीज है जिसके नाम से कभी अमेरिका भड़क जाता था और आज मोदी उसी अमेरिका मे बैठ कर अग्नि मिसाइल लांच कर रहे हैं….*
*मतलब की दुनिया समझ ले कि ये गुलाबो फिरंगन वंश द्वारा कमजोर किया जा चुका भारत नही है..*
*आज अगर नजर टेढ़ा करोगे तो चबूतरा टेढ़ा कर देंगे वाला नया भारत है, चाहे कोई भी हो*
*चाणक्य के चक्रव्यूह से कोई नही बचेगा….!!*
*तीसरा गुण.. जो मुझे सबसे पसंद आता है कि उनके विरोधी जो मोदी के विरूद्ध षडयंत्र रचते है वो जाने कैसे अपने रचे षडयंत्र को पूरा करने से पहले ही ढ़ाल, तलवार रख कर पलायन करते दिखते हैं, ऐसा जाने कैसे मोदी कर पाते हैं, पता नही*
*लेकिन पिछले सात साल या कहूं गुजरात के CM बनने के बाद से ही मै देख रहा हूं कि परिणाम आने के बाद ही विरोधियों को मोदी की योजना का पता लगता है, उसके बाद बिचारे कलप कलप कर मोदी को कोसने वाली रूदालियां बन जाते हैं।*
*इस अवस्था मे ऐसी तीक्ष्ण निगाह….*
*यह बिरलों मे ही पायी जाती है…!!*
*चौथा… इतने सब देशी विदेशी दबाव के बाद भी मां हीराबेन के सपूत के चेहरे पर लेशमात्र तनाव मैने आज तक नही देखा, मोदी बच्चों के साथ बच्चे, नेता के साथ नेता, राजनेताओं के साथ राजनेता, और वैश्विक प्रभावशाली नेतृत्व के साथ आंख मे आंख मिला कर बात करने की ताकत रखते ही नही, इन सभी को अपने अनुसार ढ़ालने की क्षमता भी मोदी रखते हैं*
*तभी तो आजादी के बाद से अपने पूर्व गौरव को हासिल करने के लिये छटपटाता भारत*
*आज मोदी को पाकर धन्य हो गया है…!!*
*पांचवां…. अपने दल के इतने नेताओं मे से महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी देने के लिये बेहद काबिल व्यक्ति के साथ सक्षम और ईमानदार अधिकारियों का चुनाव करने की अद्भुत क्षमता रखना…*
*यही सब गुण मोदी को महामानव बना देता है….*
*जिसकी प्रतीक्षा राष्ट्रप्रेमी जनमानस सदियों से कर रहा था…*
*आज जब हमे चाणक्य, स्वामी विवेकानंद और सुभाषचंद बोस के सम्मिलित क्लोन के रूप मे “नरेन्द्र दामोदर दास मोदी” मिले हैं तो हमे उनको संजोना चाहिये….*
*क्योंकि नियति बार बार क्षमतावान नेतृत्व नही भेंट करती है…*
*बाकी मां सरस्वती के सपूत दिनकर जी के शब्दों मे कहूं तो…..*
*”वसुधा का नेता कौन हुआ?*
*भूखण्ड-विजेता कौन हुआ ?*
*अतुलित यश-क्रेता कौन हुआ?*
*नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ ?*
*जिसने न कभी आराम किया,*
*विघ्नों में रहकर नाम किया।”*
*भारत माता की जय*
*वंदेमातरम* 🚩🇮🇳🎊🇮🇳🌹💐🚩🌹🙏🎊🌹🚩🙏🌹🇮🇳🌹💐🚩🙏🎊